लगातार राहत कार्य में डटे हुए हैं एनडीआरएफ के बचाव कर्मी,अब तक 12 हज़ार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला

पटना।9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी लगातार सातवें दिन पटना शहर के जलजमाव वाले इलाके में राहत व बचाव ऑपेरशन में जुटे रहे। अबतक एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने जलजमाव वाले इलाकों में मुसिबत में फँसे 12 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें 509 रोगी तथा 32 गर्भवती महिलाएं भी शामिल है । एनडीआरएफ के ये बचावकर्मी कमान्डेंट विजय सिन्हा के नेतृत्व में अपने बल के मोटो “आपदा सेवा सदैव” को चरितार्थ करते हुए निःस्वार्थ भाव से आफत में फँसे लोगों की मदद करने में दिन-रात जुटे हुए है। अभी राजेन्द्र नगर तथा अन्य कुछ इलाकों में पानी भरा हुआ है।

एनडीआरएफ की मेडिकल टीम चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में जरूरतमंद पानी मे फँसे लोगों को मेडिकल सुविधा मुहैया कर रही है। एनडीआरएफ के बचावकर्मी सिविल प्रशासन के सहयोग से प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने में भी जुटी हुई है।
9 बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने प्रभावित लोगों द्वारा लगातार राहत व बचाव ऑपेरशन के दौरान एनडीआरएफ के बचावकर्मियों को धैर्य के साथ सहयोग करने के लिए उनको धन्यवाद दिया तथा आभार प्रकट किया ।
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने आगे बताया कि पुनपुन नदी में आई बाढ़ के मद्देनजर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन की मांग पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की 02 टीमें पुनपुन प्रखण्ड में तथा एक टीम गौरीचक, सम्पतचक प्रखण्ड पटना में तैनात की गई है