December 23, 2024

गोपालगंज में पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या से इलाके में सनसनी, सुबह खेत से मिला शव

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचिया मठिया गांव में बुधवार देर रात पूर्व वार्ड सदस्य की हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उनका शव गांव के बाहर खेत में पड़ा दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्‍पताल भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि गला में फंदा कसकर उनकी हत्‍या की गई है। पुलिस ने घटनास्‍थल से एक रस्‍सी भी बरामद की है। मृतक वीरेंद्र राम पूर्व वार्ड सदस्‍य थे। हत्‍या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक जन्‍मदिन पार्टी के अवसर पर गांव में नाच का आयोजन बुधवार रात किया गया था। पूर्व वार्ड सदस्य उसी नाच को देखने के लिए रात में घर से निकले थे। लेकिन वे देर रात तक नहीं लौटे। उनके बारे में तब परिवार के लेागों ने पता लगाना शुरू किया। मोबाइल से भी संपर्क का प्रयास किया गया। लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। स्‍वजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए थे। गुरुवार की सुबह गांव के ही एक अरहर की खेत से उनका शव बरामद किया गया। शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में काफी संख्‍या में लोग जुट गए। वीरेंद्र राम का शव देखकर परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर सिधवलिया थाने की पुलिस पहुंची। घटनास्‍थल से मिली रस्‍सी को देखकर आशंका जताई जा रही है कि गले में इसी का फंदा डालकर उन्‍हें मारा गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed