डॉ. अरविन्द ने गंगा के बीच फंसे पीड़ितों का किया स्वास्थ्य जांच

पटना। डॉक्टर अरविन्द कुमार एवं उनकी टीम द्वारा शुक्रवार को गंगा के बीच फंसे बाढ़ पीड़ितों का स्वास्थ्य जांच किया गया। बुद्धा कैंसर सेंटर द्वारा आयोजित बाढ़ पीड़ित स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन गंगा दियारा के बिंद टोली सहित अन्य जगहों पर किया गया। इस शिविर में डॉ. अरविन्द कुमार एवं उनकी टीम द्वारा करीब 400 पीड़ितों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें जरुरी दवाइयां उपलब्ध कराई गयी। शिविर में सर्दी, खांसी, बुखार, उलटी, डायरिया, चर्म रोग सहित अन्य बिमारियों का इलाज किया गया। वहीं गंभीर बिमारियों से ग्रसित  छोटे-छोटे बच्चों का इलाज कर उन्हें हॉस्पिटल रेफर किया गया। शिविर में लोगों को खाने-पीने की चीजें भी बांटी गयी। बुद्धा कैंसर सेंटर के संचालक कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविन्द कुमार ने कहा कि इस शिविर में पीड़ितों का बीपी सहित अन्य सभी बिमारियों का इलाज कर उन्हें मुफ्त में दवाइयां उपलब्ध कराई गयी। उन्होंने बताया कि इस शिविर का आयोजन हम पिछले 3 दिनों से कर रहे हैं। इस क्षेत्र के लोगों की अभी भी दयनीय हालत है। अभी तक इस क्षेत्र में ना ही प्रशासन द्वारा मदद की गयी है और न ही गैर सरकारी संस्था द्वारा ही राहत सामग्री उपलब्ध कराई गयी है। उन्होंने पटनावासियों से इस क्षेत्र में भी राहत सामग्री उपलब्ध कराने की अपील की। इस टीम में डॉ. अरविन्द कुमार के साथ राजेश कुमार, अनिल कुमार, गोल्डेन कुमारी, दिलीप कुमार, रौशन, सोनू व अमरेंद्र शामिल थे। डॉ. अरविन्द ने बताया कि आगामी रविवार को फतुहा के जल्ला क्षेत्र के सोनामा बांध पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।

You may have missed