जहानाबाद : सोहसा गांव के 92 साल के वृद्ध ने कोरोना को दी मात, ऐसे हुए स्वस्थ
जहानाबाद । सोहसा गांव के 92 साल के बुजुर्ग के हौसले की सब दाद दे रहे हैं। उन्होंने उम्र के इस पड़ाव में कोरोना को हराया। जहां इस बीमारी का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं। वहीं इस वृद्ध ने हंसते-मुस्कुराते कोरोना को हरा दिया। 92 साल के रामाधार सिंह 20 मई को संक्रमित हुए थे।
एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव होने के बाद परिवार के लोग तनाव में थे। लेकिन रामाधार सिंह ने कोरोना की चुनौती स्वीकार की व अपने हौसले से इस पर विजय पाई। आंकड़ों के अनुसार इस उम्र में बहुत कम लोग हैं जिन्होने कोरोना को मात दी है। लेकिन रामाधार सिंह ने ऐसा कर दिखाया।
रामधार सिंह की कार्य क्षमता एवं संयम पर कोरोना हावी नहीं हो पाया। हालांकि इनके संक्रमित होने के बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई थी फिर भी लोगों ने संयम से काम लिया और उन्हें होम आइसोलेशन में रखते हुए गर्म एवं पौष्टिक आहार का सेवन कराया गया। तब भी परिजनों को विश्वास नहीं होता था कि अब वे रिकवर हो सकते हैं। लेकिन सकारात्मक प्रयास जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए दवा एवं सुझाव के अनुसार परिवार के सभी सदस्यों ने उनसे सकारात्मक व्यवहार से मिलना-जुलना शुरू कर दिया।