पटना एम्स में कोरोना संक्रमण से 9 लोगों की मौत, 20 ने हराया

फुलवारी शरीफ। जहां बिहार में एक ओर पॉजिटिविटी रेट घटकर दस हजार से नीचे आ गई है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या यथावत बनी हुई है। बुधवार को पटना एम्स में पटना, पूर्वी चंपारण, नालंदा, भोजपुर समेत 9 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक बाकरगंज की 63 वर्षीय गेती प्रवीण, फ्रेजर रोड के 74 वर्षीय बीके सिंहा, पूर्वी चंपारण के 70 वर्षीय तारकेश्वर प्रसाद, बेली रोड के 64 वर्षीय मो. शाहिद हुसैन, राजीव नगर के 75 वर्षीय वीएन पाठक, खजपुरा की 58 वर्षीय किरण देवी, नालंदा की 50 वर्षीय जयंती देवी, कोईलवर के 51 वर्षीय हफिजुर्रहमान जबकि बेउर के 62 वर्षीय जीबी शर्मा की मौत कोरोना से हो गयी है। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 31 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमे पटना के सबसे ज्यादा 22 लोग समेत सारण, पश्चिम चंपारण, भोजपुर, कैमूर, जहानाबाद, मुंगेर, नालंदा, सीतामढ़ी, उत्तर प्रदेश समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं।
इसके अलावा एम्स में 20 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं बुधवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 270 मरीजों का इलाज चल रहा था।
