PATNA : फुलवारी में दुकानदार से 89 हज़ार की लूट, बाइक पर हेलमेट लगा दो अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
- बैंक से ही पीछा कर रहे थे अपराधी, सीसीटीवी फुटेज में लूट की वारदात हुई कैद
फुलवारीशरीफ, पटना। फुलवारी शरीफ थाना के मित्र मंडल कॉलोनी ने पास बैंक से रूपया निकाल कर अपने दुकान आ रहे एक व्यापारी से मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने 89 हजार रूपया लूट लिया और फरार हो गये। इस संबंध में व्यापारी ज्योतिद्र नाथ ने बताया कि वह फुलवारी शरीफ एक्सीस बैंक से 89 हजार रूपया निकाल कर अपनी स्कूटी की डिक्की में रख दुकान ने लिए चले। वह मित्रमंडल कॉलोनी के पास दुकान के सामने स्कूटी लगा कर डिक्की से रूपया का पैकेट निकाल कर अपनी दुकान में जाने लगे तभी पीछे से एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक आये और एक मोटर साइकिल से उतरा और उनके हाथ से नोट वाला पैकेट छिन कर मोटर साइकिल पर सवार हो कर निकल गया। इस संबंध में ज्योतिद्रनाथ ने फुलवारी शरीफ थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना की जानकारी लगने के साथ ही मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी में लुटेरों की फोटो देखा और मोटर साइकिल भी पुलिस अब इस के सहारे लुटेरों की तलाश कर रही है।