BARH : बेलछी में 5वें दिन 87 प्रत्याशियों ने किया विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/Panchayat-election.jpg)
बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत 7 पंचायतों वाली बेलछी प्रखंड में नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन शनिवार को कुल 87 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें 51 महिला और 36 पुरूष प्रत्याशी शामिल हैं। बता दें इस दौरान नामांकन केंद्र पर उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की काफी भीड़ रही।
निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ऊषा सिंह के अनुसार, बेलछी प्रखंड के 7 पंचायतों में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के 5वें दिन कुल 87 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें 36 पुरुष और 51 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इन पंचायतों में फतेहपुर में 13, बराह में 14, बेलछी में 18, कोरारी में 12, सकसोहरा पश्चिमी में 9, सकसोहरा पूर्वी में 15 और अंदौली दरवेशपुरा में 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस तरह पांच दिनों में अब तक कुल 606 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर चुके हैं। जिसमें 248 पुरूष और 358 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इसमें मुखिया के लिए 9, समिति सदस्य के लिए 2, पंचायत सदस्य के लिए 48, सरपंच के लिए 6 एवं पंच के लिये 22 लोग नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)