गोपालगंज की जेल में कोरोना का कहर, 86 कैदी मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

गोपालगंज। जिले के चनावे मंडल कारा में 86 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सोमवार की इसकी रिपोर्ट आने के बाद जेल प्रशासन व दूसरे कैदियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी संक्रमित कैदियों को आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

थावे के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रूनेट जांच के लिए 150 कैदियों का सैंपल लिया गया था जिनमें 86 कैदी संक्रमित मिले। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडल कारा में पहुंच कर इलाज शुरू कर दिया। सभी संक्रमित कैदियों को मेडिसिन किट दिए गए हैं।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मंडल कारा के तीन सौ कैदियों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। जेल अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मंडल कारा में साफ-सफाई के साथ संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं। सभी संक्रमितों का मुस्तैदी से इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार कम होते जा रही है। लॉकडाउन के बाद से मरीज काफी कम हुए हैं। बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना की जांच हुई। पिछले साल के बाद सोमवार को ऐसा हुआ कि सरकार ने एक दिन में एक लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की। ताजा आंकड़े के मुताबिक सोमवार को एक लाख 25 हजार 342 लोगों की जांच में मात्र पांच हजार 920 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इस महीने ऐसा पहली बार हुआ कि एक दिन में 6 हजार से कम मामले मिले हैं।
बिहार में संक्रमण की दर भी अब घटकर 4.72 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.81 प्रतिशत हो गई है जबकि 5 मई को लॉकडाउन लगाने से पहले 4 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी। उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 13 हजार से अधिक थी और अब यह संख्या घटकर 69 हजार 697 हो गई है।