December 23, 2024

बिहार : कैमूर में प्रशासन की बड़ी सफलता, 84 पेटी शराब के साथ 2 शराब तस्कर गिरफ्तार

कैमूर। बिहार के कैमूर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के डड़वा ओवरब्रिज के पास से पुलिस ने करवाए करते हुए शराब खेप को पकरा हैं। बता दे की कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के डड़वा ओवरब्रिज के पास से एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा पिकअप से 84 पेटी शराब को जब्त किया। वही इस दौरान टीम ने शराब के 2 धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया। वही गिरफ्तार धंधेबाजों में झारखंड के लिलौड़ी गांव निवासी धनंजय कुमार राय और भागलपुर के नथा गांव का रहनेवाला दिलखुश कुमार शामिल है। वही गुरुवार की सुबह एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा वाहन का जांच किया जा रहा था।

वही तब प्रशासन ने UP की ओर से आ रहे उक्त पिकअप को रोकवा कर जब तलाशी ली गयी। तो पाया गया कि पिकअप पर 84 पेटी शराब लदा है। वही इसके बाद टीम ने शराब लदे पिकअप को जब्त करते हुए गिरफ्तार शराब तस्करों को मोहनिया थाने को सौंप दिया। वही जिसके बाद मोहनिया पुलिस मामले के आगे की करवाए में जुट गयी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed