December 16, 2024

BIHAR : अब बिना लाईन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद करें रेल यात्रा

  • पूर्व मध्य रेल के 24 स्टेशनों पर लगाये गये 80 कार्ड आधारित एटीवीएम

हाजीपुर। यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने हेतु स्टेशनों पर आटोमेटिक टिकट वेन्डिग मशीन (एटीवीएम) लगाये जा रहे हैं । इसी क्रम में पहले चरण में पूर्व मध्य रेल के ‘ए-1’ एवं ‘ए’ ग्रेड के 24 प्रमुख स्टेशनों पर 80 कार्ड आधारित एटीवीएम स्थापित किये गये हैं।
एटीवीएम के जरिए रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाईन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं। एटीवीएम से प्लेटफॉर्म टिकट भी कटाया जा सकता है। एटीवीएम से टिकट लेने के लिए यात्रियों को सबसे पहले टिकट काउंटर से स्मार्ट कार्ड लेना होगा। स्मार्ट कार्ड एक बार लेने के बाद इसे कभी भी रिचार्ज कराया जा सकेगा। इस कार्ड के जरिए ही टिकट के पैसे का भुगतान होता है। इनमें दानापुर मंडल के पटना जं. पर 6, बक्सर, आरा, दानापुर, राजेन्द्रनगर, पाटलिपुत्र स्टेशनों पर 3-3 मशीन सहित कुल 21 कार्ड आधारित एटीवीएम स्थापित किए गये हैं।
इसी तरह धनबाद मंडल के धनबाद स्टेशन पर 4, डाल्टेनगंज एवं कोडरमा स्टेशनों पर 3-3 मशीन सहित कुल 10 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाए गये हैं। पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं गया जं. पर 4-4 तथा डेहरी आॅन सोन एवं सासाराम स्टेशनों पर 3-3 मशीन सहित कुल 14 कार्ड आधारित एटीवीएम लगाये गये हैं। इसी तरह सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर 4, हाजीपुर, बरौनी एवं खगड़िया स्टेशनों पर 3-3 मशीन सहित कुल 13 एटीवीएम लगाए गये हैं। समस्तीपुर मंडल के दरभंगा स्टेशन पर 4, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, रक्सौल, सहरसा एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर 3-3 मशीन सहित कुल 22 एटीवीएम लगाए गये हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed