पटना एम्स में कोरोना से 8 लोगों की मौत, 5 महिलाएं शामिल
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में शनिवार को औरंगाबाद, पटना, पुर्वी चंपारण, बेगूसराय, सिवान, अरवल, शेखपुरा समेत 8 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गयी जबकि 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, औरंगाबाद के 26 वर्षीय राकेश कुमार, पटना की 56 वर्षीय कमला देवी, मोतिहारी की 58 वर्षीय कुमुद सिंहा, बेगूसराय की 57 वर्षीय मीणा देवी, पटना सिटी की 63 वर्षीय उर्मिला केशरी, सिवान के 77 वर्षीय रामनाथ शाह, अरवल के 66 वर्षीय रामलखन सिंह जबकि शेखपुरा की 77 वर्षीय सायरा खातुन की मौत कोरोना से हो गयी है। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 12 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 10 लोग के अलावे जमुई, सुपौल समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं।
इसके अलावा एम्स में 24 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं शनिवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 155 मरीजों का इलाज चल रहा था।