मोकामा आरपीएफ ने आठ नाबालिग बच्चों को कराया मुक्त, मानव तस्कर गिरफ्तार

बाढ़। मोकामा आरपीएफ ने शुक्रवार की देर रात्रि स्टेशन परिसर से एक मानव तस्कर को दबोचा है। वहीं आधा दर्जन से अधिक नाबालिग बच्चे को उसके कब्जे से मुक्त करा सकुशल बरामद किया है।

मोकामा आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर अरविंद राम ने बताया कि बीती रात लगभग दो बजे मोकामा स्टेशन परिसर में रात्रि गश्ती के दौरान देखा कि एक वयस्क पुरुष आठ नाबालिग बच्चों को लेकर जमा है।

जब रात्रि गश्ती कर रहे आरपीएफ की टीम को शक हुआ तो वयस्क व्यक्ति से पूछताछ की। इस पर व्यक्ति ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जब उससे कड़ाई से पूछा तो उसने अपना नाम मोहम्मद हसमत बताया और वह बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

सब इंस्पेक्टर अरविंद राम ने बताया कि मोहम्मद हसमत इन आठ बच्चों को ट्रेन से लुधियाना लेकर जा रहा था। जहां इन बच्चों से बाल मजदूरी कराता है। उन्होंने बताया कि मोहम्मद हसमत ने पूछताछ में बताया कि उसके दो भाई लुधियाना में रजाई फैक्ट्री में काम करते हैं।

वह बिहार से बच्चों को वहां ले जाकर अलग-अलग स्थानों पर काम में लगाते हैं। यह सभी बच्चे खगड़िया जिले के मरकाही थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

बरामद किए गए बच्चों के माता-पिता से संपर्क किया जा रहा है, इन्हें वापस घर भेज दिया जाएगा। वहीं गिरफ्तार मानव तस्कर के पूरे गिरोह का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

You may have missed