पटना एम्स में कोरोना से 8 मरीजों की मौत, 4 ने हराया

file photo
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में सोमवार को समस्तीपुर, मुंगेर, पटना, रोहतास समेत 8 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी जबकि 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक समस्तीपुर के 50 वर्षीय सुरेंद्र रजक, मुंगेर की 45 वर्षीय श्रीमणि देवी, अगमकुआं की 65 वर्षीय जानकी देवी, मछौटी के 50 वर्षीय कमलेश सिंह, बड़ी बीघा के 55 वर्षीय अनिल कुमार, शास्त्रीनगर की 45 वर्षीय माधुरी सिन्हा, बिक्रमगंज के 45 वर्षीय सहेन्द्र कुमार जबकि मखनिया कुआं के 65 वर्षीय ओंकार प्रसाद सिंह की मौत कोरोना से हो गयी है। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 7 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के 4 लोग और अरवल, उत्तर प्रदेश राज्य समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं।
इसके अलावा एम्स में 4 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं सोमवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 99 मरीजों का इलाज चल रहा था।
