December 22, 2024

पटना में अपराध की योजना बना रहे 8 अपराधी गिरफ्तार, राहगीरों से करते थे लूटपाट

पटना। राजधानी पटना के आलमगंज पुलिस ने मंगलवार की देर रात अपराध की योजना बना रहे 8 अपराधियों को धर दबोचा है। वही पुलिस ने उनके पास से हथियार, गोली भी बरामद किया है। वही पुलिस का मानना है कि सभी गिरफ्तार युवकों की उम्र 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच की है और यह सभी आलमगंज थाना क्षेत्र के आसपास के इलाकों में राहगीरों से लूटपाट कर पिछले कई दिनों से पुलिस को परेशान कर रखा था। पटना पुलिस का दावा है कि इन सभी की गिरफ्तारी के बाद आसपास के इलाकों में लूटपाट की घटनाओं में कमी आएगी। पटना सिटी SDPO शरण आर एस में बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के आयरन कसेरा के नजदीक सूचना मिली की कुछ युवक अपराध की योजना बना रहे हैं। वही सूचना मिलने के बाद उन्होंने पुलिस की एक टीम का गठन किया और अपराधियों के धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस के इस अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दे की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 8 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में विशाल कुमार 22 वर्ष, रोहित कुमार 23 वर्ष, गोलू कुमार 19 वर्ष, चंदन कुमार 23 वर्ष, स्पर्श कुमार 18 वर्ष, राहुल कुमार 24 वर्ष, गोलू कुमार 19 वर्ष और दीपक कुमार 21 वर्ष शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, 4 जिंदा गोली, 4 चाकू और 3 मोटरसाइकिल जप्त किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed