February 8, 2025

बिहार में मिले 76 नए कोरोना संक्रमित, रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 98.49

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में 76 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। वहीं पटना में 11 नए संक्रमित मिले हैं। सिर्फ पटना जिला को छोड़कर बाकि अन्य जिलों में संक्रमितों की संख्या 10 से नीचे है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले में काफी कमी आयी है। राज्य में बीते 76 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1304 है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 91,879 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 7,11,692 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 98.49 हो गया है।

You may have missed