November 22, 2024

जल जीवन हरियाली के नाम पर बिहार में हुआ 7376 करोड़ का घोटाला, मामले की हो व्यापक जांच : विजय सिन्हा

पटना। बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जल जीवन हरियाली योजना पर वर्ष 2019-20 से 2021-22 तक हुये 7376 करोड़ रुपये खर्च की जाँच की मांग की है। सिन्हा ने कहा कि अगस्त 2022 मे महागठबंधन केबिनेट द्वारा जल जीवन हरियाली मिशन को तीन वर्षो के विस्तार की मंजूरी दी गई और 2022-25 की अवधि के लिये 12568 करोड़ रुपये के आवंटन की मंजूरी दी गई। सिन्हा ने कहा कि इसके पूर्व विभिन्न योजनाओं में 7376 करोड़ की राशि खर्च की गयी और कहा गया कि इसके द्वारा पौधारोपण, जल निकायों का जीर्णोद्वार एवं जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिये कार्यक्रमों पर व्यय हुआ है। लेकिन सरकार ने जाँच किये बिना फिर से 22-25 के लिये बड़ी राशि का आवंटन कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लघु सिंचाई, जल संसाधन, पर्यावरण एवं वन, शिक्षा, कृषि, पी.एच.ई.डी सहित कुल 15 विभागों के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना में व्यय किया जा रहा है। इन व्यय में भ्रष्टाचार का बोल वाला है तथा लूट की छूट है। सिन्हा ने कहा कि सरकार से जल जीवन हरियाली योजना में वर्ष 2019 से हो रहे व्यय का स्पेशल आडिट कराकर उन सभी स्थलों पर विशेष टीम भेजकर जाँच कराने की मांग करते है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed