February 8, 2025

बिहार में घटने लगे कोरोना के मामले, एक दिन में मिले 7336 नए पॉजिटिव केस

पटना । बिहार में कोरोना से अब धीरे-धीरे हालात बेहतर हो रहे हैं। पिछले चार दिनों से वायरस के नए मामले 10 हजार से नीचे आ रहे हैं। राज्य में शनिवार को 7,336 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इससे पहले शुक्रवार को 7,494 मामले सामने आए थे।

बिहार में एक्टिव केस में भी लगातार कमी आ रही है। राहत की बात ये है कि अस्पतालों में भी बेड खाली होने लगे हैं। पटना में सर्वाधिक 1,202 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य के 23 जिलों में एक सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। एक दिन में 1,10,172 सैंपल की कोरोना जांच की गई।

You may have missed