पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग ने व्यवसाई के 70 हजार लुटे; सोने की चेन भी छीनी, धक्का देकर हुए फरार

पटना। राजधानी में ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य एक बार फिर पटना पुलिस को बड़ी चुनौती देते हुए घटना को अंजाम देकर फरार हुए है। ऑटो लिफ्टर गैंग ने दानापुर के कपड़ा व्यवसाई राजकुमार गुप्ता को अपना निशाना बना पीड़ित के पॉकेट में रखे 70 हजार कैश रुपए ब्लेड से काट गायब कर दिया, साथ ही उसके 11 भर सोने की चेन लेकर ऑटो से जबरन धक्का देकर फरार हो गए। पटना जंक्शन अपने पत्नी और अन्य परिजनों के ऑटो से डाक बंगला स्थित हीरा पन्ना दुकान जा रहे थे।दरअसल एक ऑटो पर पीड़ित राजकुमार और उनकी पत्नी बैठ गए, वहीं दूसरे ऑटो पर परिजन बैठ कर पटना जंक्शन हनुमान मंदिर के समीप से डाक बंगला चौराहा पहुंचे, जहां ऑटो चालक वाहन चेकिंग का हवाला आयकर गोलंबर की ओर बढ़ गया। ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य द्वारा पीड़ित के पॉकेट को ब्लेड काटने की क्रम में पीड़ित ने देख लिया, जिसका विरोध करने पर उंगली कट गया जिससे काफी खून निकलने लगा ऐसे में शातिरों ने पीड़ित दंपति को तारा मंडल के समीप जबरन धक्का देकर उतार कर वहां से फरार हो गया। फिलहाल इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पीड़ित राजकुमार के द्वारा कोतवाली थाना में दर्ज करवाया गया है। पीड़ित की माने तो पटना हीरा पन्ना ज्वेलरी से खरीदारी करने जा रहे थे जिस दरम्यान उनके साथ ये घटना हुई है ,फिलहाल पुलिस इस मामले में घटना स्थल सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल ऑटो की पहचान में जुटी है।
