मोदी सरकार के नाकामियों के 7 साल पूरे : कांग्रेस

पटना। केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल के 7वें वर्ष पूरे होने पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश के 70 वर्षों की कमाई को 7 साल में ही गंवा दिया। उन्होंने सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि किसी भी सरकार के कार्यकाल से ज्यादा सरकारी अव्यवस्था के कारण मौतें मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। उन्होंने कहा कि सरकारी सम्पतियों की बिक्री से लेकर देश के खजाने तक को लुटाने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। देश के जीडीपी को गर्त में ले जाने से लेकर रोजगार को बर्बाद करने तक में देश की स्थिति वैश्विक स्तर पर न्यूनतम होते जा रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकारों ने देश का खजाना भरने का काम किया, मानव विकास सूचकांक सुधारे, लोगों के न्यूनतम जीवन स्तर को सुदृढ़ करने के लिए अपने कार्यकाल को समर्पित किया। वहीं मोदी सरकार ने रक्षा सौदों से लेकर श्मशान और कफन उपलब्धता तक में कमीशन का खेल खेला।
राजेश राठौड़ ने कहा कि नाकामियों के मामले में सरकार को पूर्णांक प्राप्त है। केवल अपनी छवि चमकाने में वर्तमान केंद्र सरकार देश की हकीकत पर आंकड़ों के माध्यम से पर्दा डालने की कोशिश करती है। अब जब आंकड़ें उनके खिलाफ जा रहे हैं तो जिस सोशल मीडिया का इस्तेमाल पूर्ववर्ती सरकार को बदनाम करने में किया था अब उसी पर अपनी खामियां उजागर होता देख उसको नियंत्रित करने के प्रयास में लगी है। आगे कहा कि केंद्र सरकार ने देश को अव्यवस्था के कुचक्र में धकेलने का काम किया है। देश की स्थिति ऐसी हो चली है कि अब वैसे देशों से मदद लेना पड़ता है, जिन्हें हमारी सरकारें मदद भेजा करती थी।
