February 8, 2025

पटना के मनेर में अवैध बालू से लदे सात ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा, चालक गाड़ी छोड़कर भागा

पटना । मनेर की नगर पंचायत के बस्ती रोड और ब्रह्मचारी एनएच 30 के पास शुक्रवार को अवैध बालू से लदे सात ट्रैक्टरों को मनेर पुलिस ने पकड़ा। पुलिस को देख बालू लदे ट्रैक्टर चालक सड़क पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। मनेर पुलिस ने सभी ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गई।

एएसआई मनोज सिंह ने बताया कि बस्ती रोड मार्ग से चार व ब्रह्मचारी के पास से तीन ट्रैक्टर को अवैध बालू के साथ पकड़ा है। इस कार्रवाई में मनेर थाना के एएसआई मनोज कुमार सिंह और एएसआई पवन रखवाला थे।

मनेर के सूअरमरवा, चौरासी, पतीला, शेरपुर, छितनावा, खासपुर, ब्रह्मचारी ब्यापुर, सोन व गंगा नदियों में जेसीबी व पोकलेन से बालू का अवैध खनन चल रहा है।

 

 

You may have missed