मोतिहारी में सिलेंडर ब्लास्ट से 7 लोग घायल, दो की हालत नाजुक

मोतिहारी। मोतिहारी में शुक्रवार देर रात खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इससे पूरे घर में भीषण आग लग गई। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दो की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल भर्ती कराया। प्राथमिकी इलाज के बाद सभी को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र के भथनहिया गांव की है। बताया जा रहा है कि जग्गू राम(55) की पत्नी उर्मिला देवी(50) गैस पर खाना बनाने गई थी। इस दौरान जैसे ही उसने चूल्हा जलाया, वैसे ही सिलेंडर में आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद जग्गू राम, उसका बेटा सूरज कुमार(12), जग्गू की भाई की पत्नी निर्मला देवी(38), पड़ोसी प्रदीप कुमार(40), मुकुंद कुमार(10), पड़ोसी अंकित कुमार(14) पहुंचे। इसी दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे पूरे घर में आग लग गई। इसकी चपेट में सभी लोग आ गए। घटना के बाद उर्मिला घायल हालत में ही चिल्लाने लगी। इस बीच गांव के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। सिलेंडर ब्लास्ट में घायल सभी का इलाज कर रहे डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि घटना में सभी लोग 50% से लेकर 90% तक झुलस गए हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है। इसमें जग्गू और उसकी पत्नी उर्मिला की हालत गंभीर है। सभी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर कौशल किशोर दुबे ने बताया कि घायल के आने से पहले हम लोगों को सूचना मिल गई थी। सभी के इलाज के लिए हम लोग पहले से तैयार थे। सभी को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
