पटना एम्स में कोरोना से 7 मरीजों की मौत, 6 ने हराया
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/aiims-1024x576.jpg)
file photo
फुलवारी शरीफ। पटना एम्स में सोमवार को नालंदा, बक्सर, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, भागलपुर निवासी समेत 7 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गयी जबकि 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं।
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, नालंदा के 35 वर्षीय संजीव कुमार, पटना के 26 वर्षीय कृष्णा बल्लभ, बक्सर के 55 वर्षीय सूर्य कुमार यादव, वैशाली की 35 वर्षीय नीतू सिंह, समस्तीपुर की 40 वर्षीय सम्मी प्रवीण जबकि भागलपुर के 36 वर्षीय अरविंद पासवान की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी है। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 5 लोग औरंगाबाद, नालंदा, उतर प्रदेश समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं।
इसके अलावा एम्स में 6 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं सोमवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 154 मरीजों का इलाज चल रहा था।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)