December 16, 2024

PATNA : सिपाही भर्ती दक्षता परीक्षा में 7 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की छानबीन

पटना। गर्दनीबाग मैदान में चल रही सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा के आरोप में पुलिस ने 7 अभ्यर्थियों को पकड़ा है। पुलिस की मानें तो पकड़े गए अभ्यर्थियों ने स्कॉलर की मदद से लिखित परीक्षा पास की थी और खुद शारीरिक परीक्षा देने के लिए पहुंच गये थे, लेकिन मूल दस्तावेज से बायोमैट्रिक अंगूठे का निशान व हस्ताक्षर मैच नहीं होने पर वे सभी पकड़े गये। इसके बाद भर्ती आयोग के पदाधिकारियों ने सभी को गर्दनीबाग पुलिस के हवाले कर दिया। इन सभी के खिलाफ गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पकड़े गये अभ्यर्थी पटना, नालंदा, समस्तीपुर, मधेपुरा व अन्य जिलों के रहनेवाले हैं। जानकारी के मुताबिक, पटना के गर्दनीबाग मैदान सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त आयोजित कराने के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक गाइडलाइन जारी किया है।

परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4 बजे तक होनी है। इस परीक्षा में 6000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें पहली पाली की परीक्षा में 3000 परीक्षार्थी व दूसरी पाली की परीक्षा में 3000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वही इस दक्षता परीक्षा में कई सॉल्वर गैंग भी सक्रिय हो चुके हैं जिसके बाद बेहद संवेदनशीलता बरतते हुए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की छानबीन शुरू कर दी है। गिरफ्तार फर्जी अभ्यर्थियों के माध्यम से कई अति आवश्यक जानकारियां प्राप्त होने की बात कही जा रही है हालांकि अभी फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है लेकिन जल्दी इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस के द्वारा किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed