लोआई में डूबे युवक की शव बरामद, उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

पालीगंज। अनुमंडल सह प्रखंड के खिरिमोड़ थाना क्षेत्र के बारेमा गांव के समीप लोआई नदी में सात दिन पूर्व डूबे युवक की शव गुरुवार को बरामद करने के बाद शव को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ज्ञात हो कि दुर्गापूजा की सप्तमी के दिन खिरिमोड़ थाना क्षेत्र के मेरा मुशहरी गांव निवासी नगीना मांझी के 35 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र उर्फ भूरा मांझी अपनी पत्नी के साथ किसी काम से लोआई नदी के उस पार स्थित गौसगंज गांव में गया था। जहां से लौटते समय पत्नी को घर भेज दिया व खुद नदी पार करने लगा। इसी दौरान वह घर पानी की तेज धार में चला गया। इसके बाद जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वे लोग अमरेंद्र मांझी की तलाश में जुट गये। मौके पर काफी प्रयास के बाद भी अमरेंद्र मांझी का शव नहीं मिल सका। वहीं गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने खिरिमोड़ थाना क्षेत्र के बारेमा गांव के समीप लोआई नदी घाट पर पहुंचे तो शव को घास के झुरमुट में फंसा हुआ पाया। वहीं इसकी खबर फैलते ही नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। वहीं शव मिलने की सूचना पर खिरिमोड़ थाने की पुलिस नदी की घाट पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला।जहां शव की पहचान अमरेंद्र उर्फ भूरा मांझी के रूप में की गयी। इस संबंध में खिरिमोड़ के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया।
