7 सितंबर की वर्चुअल रैली के माध्यम से सीएम नीतीश देंगे जीत का गुरु मंत्र
पटना में अनेक स्थानों पर लोग सीएम नीतीश की वर्चुअल रैली से जुड़ेंगे
विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश को मिलेगा प्रचंड जनादेश
पटना। आगामी 7 सितंबर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संबोधित की जाने वाली वर्चुअल रैली की तैयारी हेतु दीघा विधानसभा क्षेत्र के जदयू नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि इस रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री राज्य में पिछले पंद्रह वर्षों के दौरान किये गए विकास कार्यों की चर्चा तो करेंगे ही, साथ ही आने वाले वर्षों में जिन प्रश्नों के समाधान का उन्होंने विभिन्न अवसरों पर जिक्र किया है, उसके रोडमैप पर भी वह विचार रखेंगे, हर खेत को पानी जैसे मुद्दे भी संबोधन के बिंदु होंगे। इस अवसर पर वह जीत का गुरु मंत्र भी देंगे।
वहीं जदयू प्रदेश महासचिव एवं पटना जिला के संगठन प्रभारी शंभूनाथ सिन्हा ने कहा कि दीघा क्षेत्र के अनेक स्थानों पर निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरूप लोग नीतीश कुमार के संबोधन को सुन सकेंगे। इन स्थानों पर जदयू के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गयी है। पटना महानगर के अन्य क्षेत्रों में भी स्थानीय इकाइयों के द्वारा ऐसे आयोजन किये जायेंगे।
श्री सिन्हा ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव एकतरफा होंगे, जनता ने नीतीश कुमार को पूर्व की तरह इस बार भी आशीर्वाद देने का मन बना लिया है।
इस मौके पर सैयद सबीउद्दीन अहमद, सुरेंद्र गोप, मंजेश शर्मा, अर्जुन सिंह, राजेन्द्र यादव, संजय कुमार सिन्हा, नागेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, नागेंद्र गिरि, धनंजय शर्मा, दिनेश चंद्रवंशी, मनोज गुप्ता, संजू कुमारी, मुकेश कुमार, रंजन कुमार, शोभा देवी, एजाज अहमद, कंचन सिंह, विनीता स्टेफी,इम्तियाज अहमद, वरुण कुमार, श्याम बिहारी यादव, अभिषेक आदि उपस्थित थे।