December 23, 2024

7वीं बार सीएम बने नीतीश के राज में सातवें आसमान पर अपराधियों का मनोबल : राजेश राठौड़

पटना। बिहार में बेहताशा अपराध वृद्धि को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने प्रदेश की नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार में 7वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार के सत्ता में आएं अभी सात दिन भी नहीं हुए और प्रदेश में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। कल राज्य में किसान, छात्र, व्यवसायी और सत्तारूढ़ दल के विधायक तक पर अपराधियों ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कहर बरपाया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नैतिक तौर पर अपनी अक्षमता के कारण राजनीति छोड़ देनी चाहिए। राज्य में पुलिस और कानून व्यवस्था का इकबाल बुलंद नहीं रहा। बिहार में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी ने यह साबित कर दिया है कि सत्तालोलुपता में नीतीश कुमार ने पुलिस व्यवस्था को चौपट कर रखा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के विधायक से रंगदारी की मांग की जा रही है और छात्रों का अपहरण करके फिरौती की मांग की जा रही है तो प्रदेश के दूसरे छोर में किसानों और व्यवसायियों की हत्या तक की जा रही है। मीडिया मैनेजमेंट करके भाजपा-जदयू के राज में सरकार की छवि सुशासन की बनाई जा रही है जबकि हकीकत में बिहार में महाजंगलराज स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार अपराध और अपराधियों पर अविलंब नियंत्रण करें वरना राज्य की जनता ऐसे महाजंगलराज से त्रस्त होकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed