पटना में एक किलों गांजा व 2.88 लीटर अवैध शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। बाबजूद इसके शराब क काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रही है। हालंकि, बिहार पुलिस इन शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। वही इसी कड़ी में आज पटना सिटी अनुमंडल अन्तर्गत अवैध शराब व मादक पदार्थ की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलायी गयी थी। वही इस दौरान मालसलामी थाना पुलिस द्वारा बदमाशों का सत्यापन अवैध शराब व मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु सघन तलाशी अभियान चलायी जा रही थी। वहीं, इस कड़ी में पुलिस ने जलकददर बाग बजरंगबली मंदिर के पास चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्त को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की झौला व बदन की तलाशी लिये जाने पर कुल-996 ग्राम गांजा, नगद-28.000 रूपया, मोबाइल 1, इलेक्ट्रोनीक मशीन 1 तथा 1 मोबाईल की बरामदगी हुई। दरअसल, महदीगंज थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रानीपुर निचली गली स्थित मकान में अवैध संचालित हैं। वही इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान की विधिवत तलाशी ली। जहां, मकान के कमरा से गांजा पैकिंग के सामान सहित कुल गांजा-10.400 किलो, अग्रेजी शराब कुल 2.88 लीटर, 3 इलेक्ट्रोनी तराजू, 3 मोबाईल तथा गाजा पैक करने वाला प्लास्टिक का पुडिया सहित 4 तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। वही इस संबंध में विधिवत कोड दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है। गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त का नाम राजीव कुमार, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, बब्लू कुमार, बब्लू कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं। पुलिस ने फिलहाल इन आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।