67वीं बीपीएससी की PT परीक्षा की तिथि में फिर हुआ बदलाव, अब 8 मई को होगी प्रवेश परीक्षा
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 67 वीं पीटी प्रतियोगिता परीक्षा की निर्धारित तिथि 7 मई 2022 को बढ़ा दिया है। अब यह परीक्षा एक दिन बाद 8 मई 2022 को होगी। आयोग के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि 7 मई 2022 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आंतरिक परीक्षा निर्धारित होने के कारण परीक्षा के सेंटर बनाए जाने में दिक्कत आ रही है। इसलिए पीटी परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई है।
बता दे की आयोग ने इस परीक्षा की तिथि 6 बार से अधिक बार विभिन्न कारणों से बढ़ाई है। आयोग ने 555 पद के लिए परीक्षा निर्धारित की थी लेकिन यह भी बढ़ते- बढ़ते 802 पद पर पहुंच गया है। बीपीएससी पीटी की परीक्षा में इस बार 6 लाख 2 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वही अब इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा लेना बीपीएससी के लिए चुनौती बन गया है।