पंचायत चुनाव : छिटपुट घटनाओं के बीच फतुहा में 66.39 % वोटिंग, महिलाओं में दिखा उत्साह

फतुहा। सोमवार को पटना के फतुहा प्रखंड के सभी 15 पंचायत में हो रही मतदान के दौरान कहीं ईवीएम में आयी खराबी तो कहीं धांधली किए जाने को लेकर ग्रामीणों और मतदाताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए घंटों मतदान बाधित भी रही। इसी के साथ जिला परिषद समेत 1506 उम्मीदवारों के लिए कुल 1,04,130 मतदाताओं में से 66.39 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपना मतदान किया। जिसमें 66.34 प्रतिशत पुरुष तथा 66.44 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया। सबसे अधिक मतदान कोल्हर पंचायत में हुआ। कोल्हर पंचायत में 78.89 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया, जिसमें महिला मतदाताओं ने जमकर वोट डाले, यहां 81.44 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। वहीं जैतिया पंचायत में अन्य पंचायत के अपेक्षा कम मतदान हुआ। इस पंचायत में कुल 52.26 प्रतिशत ही मतदान हुए। यहां 54.20 प्रतिशत महिला मतदाताओं की भागीदारी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मानसिंहपुर पंचायत के सैदनपुर के पंचायत भवन में स्थित बूथ संख्या 100 पर पीठासीन अधिकारी के द्वारा मतदान कक्ष में निजी आदमी रखे जाने के आरोप में ग्रामीणों व मतदाताओं ने जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते दो पक्ष के बीच मारपीट भी हो गयी। इसके बाद घंटों मतदान बाधित हो गया। ग्रामीण मतदान को रद्द करने की मांग करने लगे। जानकारी होते ही सदर डीएसपी, संपतचक प्रखंड के अंचलाधिकारी व एडीएम से लेकर स्थानीय पर्यवेक्षक उक्त मतदान केन्द्र पर पहुंचे तथा उग्र ग्रामीण व मतदाताओं को समझा बुझाकर पुन: मतदान की प्रकिया को सुचारू कराया। ग्रामीण सुबोध सिंह की माने तो पीठासीन अधिकारी के निजी आदमी के द्वारा किसी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान प्रभावित कर रहा था। वहीं अलावलपुर पंचायत के आंगनवाड़ी केन्द्र स्थित बूथ संख्या 58 पर मतदान शुरू होने के बाद ईवीएम मशीन में एकाएक खराबी आ गयी। इसे लेकर करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित हो गया। ग्रामीण व मतदाता हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही एसडीओ मुकेश रंजन मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझाकर ईवीएम मशीन को बदलवाया। इसके बाद मतदान को शुरू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार खराब हुए ईवीएम में कुल 98 वोट पड़ चुके थे। इसके अलावे प्रखंड के किसी भी मतदान केंद्र से गडबड़ी व धांधली किए जाने की सूचना नही है। बाकी पंचायतों में मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान किया। किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए ग्रामीण एसपी से लेकर पुलिस के तमाम बड़े पदाधिकारी लगातार गश्ती करते दिखे। नोडल पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में मॉनिटरिंग करते देखे गये।

You may have missed