November 22, 2024

शराबबंदी वाले राज्य में 612 कार्टन विदेशी शराब बरामद : मुजफ्फरपुर में कुरकुरे व नमकीन के आड़ में चल रही थी शराब कारोबार, चालक गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। बाबजूद इसके शराब कारोबारी बेखौफ होकर शराब का काला कारोबार कर रहे है। हालांकि, बिहार पुलिस व उत्पाद विभाग इसे रोकने के लिए प्रायसरत है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में शराब का बड़ी खेप बरामद हुई है। वही जब्त शराब की कीमत 80 लाख आकी जा रही है। बताया जा रहा है की शराब एक वेयर हाउस में अनलोड हो रही थी। इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी की। वही मौके से 2 पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है। साथ ही एक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। उसके निशानदेही पर पूर्वी चंपारण के चकिया में छापेमारी कर एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। वही यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के दीघरा स्तिथ वेयर हाउस का है। जहां, पहले कुरकुरे समेत अन्य नमकीन का लोडिंग और अनलोडिंग होता था। शराब माफिया अब इसके आड़ में शराब कारोबार कर रहे थे। इसकी गुप्त सूचना नगर ASP अवधेश दीक्षित को मिली। सूचना मिलने के बाद उन्होंने सदर पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है।
शराब की 612 कार्टन बरामद
वही जब्त शराब की पुलिस द्वारा शराब की गिनती की गई है। शराब करीब 612 कार्टन बरामद किया गया है। मामले में ASP नगर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। एक चालक को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर एक अन्य व्यक्ति को चकिया से पकड़ा गया है। वेयर हाउस और उसके संचालक पर भी मामला दर्ज किया जा रहा है। फिलहाल, वेयर हाउस के मालिक समेत अन्य शराब माफियाओं को चिह्नित किया जा रहा है। ताकि, आगे की कार्रवाई की जा सके। शराब पंजाब निर्मित है। चालक और हिरासत में लिए गए व्यक्ति के मोबाइल को खंगाला जा रहा है। और वेयर हाउस को सील किया जाएगा। वहीं, पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed