पंचायत चुनाव : बख्तियारपुर में 60 % लोगों ने किया मतदान, मुखिया प्रत्याशी एवं विरोधी के बीच झड़प

पटना। पटना के बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को शाम छह बजे तक हुए पंचायत चुनाव के मतदान में करीब 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह सात बजे से प्रखंड क्षेत्र के कुल 156 मतदान केंद्रों के 239 बूथों पर सुबह मतदान शुरू हुआ। मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान करते नजर आए। वहीं देर शाम चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने तक डीडीसी, ग्रामीण एसपी, एएसपी, एसडीएम समेत जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्रों में लगातार दौरा करते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह कुछ जगह ईवीएम खराब होने की सूचना पर प्रशासन ने रिजर्व में रखे गए ईवीएम से बदलकर मतदान शुरू कराया। वहीं सभी मतदान केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में विभिन्न दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगों की पर्चियां बनाते नजर आएं। छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। चंपापुर में एक मुखिया प्रत्याशी एवं विरोधी के बीच झड़प हो गई। जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि एहतियात के तौर पर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया। जिसे मतदान समाप्ति के बाद छोड़ दिया गया।

You may have missed