पूर्णिया में 6 वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या : घर से कुछ फेंका शव, 3 दिनों से था लापता
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में तीन दिन से लापता छह वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर की है। गौरव नाम के इस बच्चे की गला दबा कर बेरहमी से हत्या की गई है। मृतक के परिजन ने बताया कि गौरव शनिवार की रात घर के सामने मंदिर में खेल रहा था, इस दौरान अचानक बिजली गुल हो गई और उसके बाद से गौरव गायब है। घरवालों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि मंगलवार को घर से कुछ दूर पर एक सुनसान घर से काफी बदबू आ रही थी। जब लोग वहां पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो कंबल से ढका हुआ बच्चे का शव बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि गौरव की गला दबा कर और गला काट कर हत्या की गई है। यह हत्या किसने की है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता अमित जायसवाल गुजरात में रह कर मजदूरी करते हैं। बच्चा अपने दादा के पास रहता था। परिवार ने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद क्यों एक मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के संबंध में बड़हरा कोठी के थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे के परिजनों के द्वारा अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है। बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।