संपतचक नगर परिषद क्षेत्र के साफ सफाई हेतु 6 नए गाड़ियों को अध्यक्ष के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
पटना। शुक्रवार को संपतचक नगर परिषद क्षेत्र मे तेजी से साफ सफाई कार्य को और चुस्त-दुरुस्त एवं सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कुल 6 नए गाड़ियों कि परिचालन का शुरुआत नगर परिषद संपतचक के अध्यक्ष अमित कुमार और अन्य वार्डो के जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। वही नप अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा की हमारा मुख्य उद्देश्य है संपतचक नगर परिषद को स्वच्छ बनाना, जल्द से जल्द हम अपने क्षेत्र को कचरा मुक्त करे, जिससे हमारा क्षेत्र स्वच्छ और सुंदर दिखे। वही इस मौके पर वार्ड पार्षद अमन कुमार, चंदन कुमार, शंभू पासवान, पार्षद प्रतिनिधि राजा जनक, अनिल यादव साथ मे स्थानीय जनता सहित नगर पारिषद कर्मचारी भी मौजूद रहे।