PATNA : फ्लिपकार्ट के आफिस में रंगदारी करने पहुंचे 6 बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
दानापुर। पटना में फ्लिपकार्ट कंपनी में रंगदारी करने आए 6 युवक बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा और गोलियां बरामद किया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्त नालंदा, फतुहा एवं धनरूआ के बताए जाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दानापुर के शाहपुर थाना अंतर्गत उसरी सरारी गुमटी के पास गोकुलम अपार्टमेंट में फ्लिपकार्ट की एक शाखा है। बताया जाता है कि उस शाखा में रविकांत नाम का मैनेजर बुधवार को अपने कार्यालय में था। इसी क्रम में छह युवक अपनी गाड़ी से फ्लिपकार्ट आफिस में पहुंचे। फ्लिपकार्ट आफिस में रमेश चंद्रा एवं गौरव कुमार की गाड़ी पूर्व से चलती थी, जिसे कंपनी ने ब्लैक लिस्टेड कर गाड़ी को कंपनी से बाहर कर दिया था। इसी बात को लेकर रमेश और गौरव कंपनी के मैनेजर रविकांत से उलझ पड़े और जबरन अपनी कंपनी की गाड़ी फ्लिपकार्ट में चलवाने की बात कहने लगे। जिसे रविकांत ने ब्लैक लिस्टेड घोषित कर बाहर करने की बात बताई। इसी बात को लेकर रमेश एवं गौरव के साथ आए चार युवक आर्यन कुमार, चितरंजन कुमार, नंदकिशोर एवं कमलेश ने रविकांत पर पिस्तौल तान दी। इस दौरान शाहपुर थाना की पुलिस गाड़ी अचानक मौके पर पहुंचकर छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और 10 गोलियां भी बरामद किया है। घटना के बाद फ्लिपकार्ट के मैनेजर रविकांत के लिखित आवेदन के बाद शाहपुर थाने में छह युवकों के खिलाफ जबरन रंगदारी करने का मामला दर्ज किया गया है।