पूर्णिया में ठगी करने वाले है 6 एटीएम फ्रॉड अपराधी गिरफ्तार, दो पत्रकार भी गिरोह में शामिल

  • 135 एटीएम कार्ड समेत कई फर्जी प्रेस आईडी और 5 बाइक बरामद

पूर्णिया। बिहार के पुर्णिया में 135 एटीएम कार्ड के साथ 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात ये है कि इनमें दो पत्रकार भी शामिल हैं, जिनके पास से चैनल का आईडी बरामद हुआ है। ये सभी बूढ़े और महिलाओं को एटीएम में पैसे निकासी के नाम पर ठगने का काम करते थे। दरअसल, पूर्णिया में साइबर फ्रॉड और एटीएम फेरबदल कर ग्राहकों से पैसा ठगने की घटना लगातार सामने आ रही है। घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम को गुप्त सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड थाना चौक के पास कुछ संदिग्ध बैठे हुए हैं। उक्त घटना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए गठित पुलिस टीम ने गहन छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान और जैसे ही यात्री शेड में बने कमरे के पास पहुंचा तो कुछ लोगों की आवाज आई। पुलिस को देखते ही वहां अफरातफरी मच गई। अपराधी भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में आशीष कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 18 एटीएम, प्रशांत कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से फुल विभिन्न बैंक का 20 एटीएम कार्ड, मोनू कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से विभिन्न बैंक का 19 एटीएम कार्ड परमवीर कुमार उर्फ दिलखुश सिंह के पेंट की पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 31 एटीएम कार्ड एवं रेडमी कंपनी का मोबाइल, टिंकू सिंह के पेंट की पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 23 एटीएम कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ  के क्रम में उन्होंने बताया कि वे लोग एटीएम में पहले से खड़ा रहते थे तथा बुजुर्ग एवं निम्न वर्ग के लोगों तथा महिलाओं को एटीएम से पैसा निकालने मैं मदद करने के बहाने उसे एटीएम का हेरा फेरी का दूसरा एटीएम में दे देते थे उसी दौरान चोरी छिपे उनके एटीएम का पिन कोड भी देख लेते थे। साथ ही अन्य एटीएम से रूपये निकालकर खरीदारी कर लेते थे।

You may have missed