कोरोना से राहत : बिहार में आज मिले 5871 नए संक्रमित, पटना में 1281, रिकवरी प्रतिशत बढ़ा
पटना। बिहारवासियों के लिए राहत की बात यह है कि कोरोना की चेन टूट रही है। प्रदेश में गुरूवार को बीते 24 घंटे में 5871 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि बुधवार को एक दिन में कोरोना के 6059, मंगलवार को 6286 और सोमवार को 5920 संक्रमित मिले थे। बता दें सूबे में 24 घंटे में काफी तेजी के साथ 1,40,070 सैम्पल की जांच हुई है। जबकि बुधवार को 1,40,102 एवं मंगलवार को 1,35,130 संक्रमितों की जांच हुई थी।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 5871 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में एक दिन में 1281 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि बुधवार को 1244, मंगलवार को 924 और सोमवार को 1189 संक्रमित मिले थे।
वहीं बिहार के अन्य प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 137, बेगूसराय में 249, सारण में 125, सहरसा में 107, वैशाली 103, प. चंपारण में 95, पूर्वी चंपारण 192, जहानाबाद 23, जमुई में 55, मुजफ्फरपुर 356, नालंदा 217, नवादा 40, मुंगेर 184, समस्तीपुर 258, दरभंगा 145, औरंगाबाद 89, रोहतास में 45, खगड़िया में 54, मधुबनी में 139, गोपालगंज में 139, कटिहार में 135 और सीतामढ़ी में 258 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 43 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 54,406 हो गई है। जबकि बीते बुधवार को 58,610 एक्टिव मामले थे। अब तक कुल 6,17,397 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 91.32 हो गया है। बुधवार को रिकवरी रेट 90.64 प्रतिशत था।