September 8, 2024

शराबबंदी वाले राज्य में ट्रक से भरा 535 कार्टून शराब पुलिस ने किया बरामद, चालक व उपचालक गिरफ्तार 

अरवल। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसे सख्ती से लागू कराने का जिम्मा बिहार पुलिस को है। बता दे की शराब माफियाओं की करतूत दिन प्रतिदिन सामने आ रहा है। वही यह ताजा मामला अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र का है। जहाँ कलेर थाने के पुलिस ने NH 139 सम्राट होटल के समीप वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वही इस मामले में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर NH 139 पर सम्राट होटल के समीप अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। जिसमें कलेर थानाध्यक्ष संजीत सिंह, सहायक थाना अध्यक्ष शमशेर आलम एवं SSB के साथ सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। वह इस जांच के क्रम में एक 6 चक्का ट्रक औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया। जिसे SSB के द्वारा इशारा देते हुए रोका गया। इसके बाद उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया। वही जांच के दौरान गाड़ी से 535 कार्टून में 14016 बोतल में जिसमें कुल 4761 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बिहार में शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये की बताई जा रही है। साथ ही ट्रक चालक अमित राठौर, जिला- इंदौर एवं सह-चालक- अनिल राउत, जिला-धार मध्यप्रदेश का रहने वाला बताया जाता है। इन दोनों लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। पुलिस के अनुसार, शराब पकड़ने वाले कलेर थानाध्यक्ष संजीत सिंह, सहायक थाना अध्यक्ष शमशेर आलम के अलावे इनमें शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। वही इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-89/2023, धारा-30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो. अधि. 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर असली शराब माफियाओं तक पहुंचने की कार्रर्वाई में पुलिस जुट गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed