बिहार में 532 अधिकारियों को मिली पदोन्नति, सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना जारी
पटना। नीतीश सरकार की ओर से पिछले 2016 से रुके हुए प्रमोशन का रास्ता साफ होने बाद अब तक 532 अधिकारियों को अलग-अलग ग्रेड में प्रमोशन देकर प्रभार दे दिया गया है। साथ ही इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। सबसे अधिक अपर समाहर्ता के 249 पद पर पदोन्नति दी गई है। प्रमोशन देने वाला सामान्य प्रशासन विभाग सरकार का पहला विभाग है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना में विशेष सचिव के स्तर पर 20, अपर सचिव के स्तर पर 39, संयुक्त सचिव के स्तर पर 157, अपर समाहर्ता के स्तर पर 249 और उपसचिव के स्तर पर 67 लोगों को प्रोन्नति प्रदान कर प्रभार दिया गया है। एक तरह से बिहार सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले अधिकारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। चूंकि सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन में आरक्षण मामले को लेकर सुनवाई चल रही है। इस कारण कर्मचारी और अधिकारियों का प्रमोशन लटका हुआ था। कर्मचारी और अधिकारियों को प्रभार तो जरूर दिया जा रहा था, लेकिन उस पद के अनुरूप न तो वेतन मिल रहा था और ना ही सुविधाएं। हाल ही में नीतीश सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर प्रमोशन का रास्ता निकाला है और अब एक सप्ताह से भी कम समय में 532 अफसर को प्रमोशन प्रदान की गई है। 16 अक्टूबर को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से स्क्रीनिंग कमेटी बनाने की अधिसूचना जारी की गई थी और एक दिन बाद ही 532 अफसर की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
2 महीने में 75000 अधिकारी और कर्मियों को मिलेगा प्रमोशन
सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि प्रमोशन के मामले में विलंब नहीं हो इसके लिए कैडर के अलग-अलग पद के आधार पर सूची तैयार करें। इसके बाद अभ उसी हिसाब से सभी विभाग इस काम में लग गये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के अनुसार 2 महीने के अंदर ही 75000 के करीब कर्मचारियों और अधिकारी को प्रमोशन प्रदान कर दिया जाएगा।