पीएम ने 500 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी दौरे में दूसरा दिन है। इस मौके पर मोदी ने वाराणसी में 500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम अपने जन्मदिन को मौके पर यहां पहुंचे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ देखे।पीएम ने कहा कि मुझे याद है कि सांसद बनने से पहले जब मैं यहां आता था तो सोचता था कि लटकते तारों से बनारस को कब मुक्ति मिलेगी। पीएम ने कहा कि पहले काशी सिर्फ भोले के भरोसे था। अब यहां विकास का काम हो रहा है रैली में जनता का उत्साह देखने को मिल रहा है।नरेंद्र मोदी ने पूछा कि क्या आपको यहां विकास नजर आ रहा है।रैली के दौरान पीएम मोदी ने गंगा की सफाई को लेकर बोले की केंद्र इसके लिए पुरी कोशिश कर रही है। गंगोत्री से लेकर गंगा सागर तक 21 हजार करोड़ रुपये गंगा सफाई के लिए हैंपीएम मोदी बोले- हम काशी में जो भी बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं