December 23, 2024

जहानाबाद में शादी समारोह में खाना खाने से 50 हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, कई अस्पताल में भर्ती

जहानाबाद। पुरे प्रदेश में गर्मी का सीतम लगातार जारी है। इस मौसम की वजह हर रोज सैकड़ों लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसके पीछे की वजह दूषित भोजन या पानी बताया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जहानाबाद से निकल कर सामने आ रहा है। जहां शादी समारोह में खाना खाने से लगभग 50 लोगों की तबीयत बुरी तरह बिगड़ गयी है। शहर के काको रोड स्थित वार्ड संख्या नौ में न्यू बस स्टैंड के समीप एक शादी समारोह में शामिल होने और भोज खाने वाले करीब 50 लोग बीमार पड़ गये। इस दौरान कई महिलाओं और बच्चों को पेट में दर्द उल्टी की शिकायत होने लगी। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल सहित शहर के विभिन्न निजी क्लिनिकों में कराया गया है। बताया जा रहा है कि, काको रोड न्यू बस स्टैंड निवासी रविंद्र प्रसाद सोनी की बेटी की सोमवार को शादी थी। शादी समारोह पटना-गया एनएच 83 पर स्थित एक उत्सव हॉल में मनाया जा रहा था। इसमें बारात पटना मालसलामी से आई थी।

इनके स्वागत के लिए बस स्टैंड के पास के ही उत्सव हॉल में भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें बहुत सारे लोग सम्मिलित हुए थे और लोगों ने रात में भोज का आनंद लिया था। जिसके बाद सुबह चार बजे से ही बहुत सारे लोगों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। सभी के पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत थी। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत खराब होने पर शादी वाले घर में अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गई। आनन-फानन में बीमार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहित चिकित्सकों की क्लिनिक में पहुंचाया गया। इधर, इस मामले में इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि सभी लोगों को पेट में दर्द उल्टी की शिकायत है। इनलोगों का उपचार किया जा रहा है कुछ मरीजों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है तो वहीं कुछ लोगों की स्थिति को देखते हुए जरूरत पड़ने पर पटना पीएमसीएच रेफर किया जा सकता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed