November 8, 2024

अररिया में हथियार के बल पर किसान से 50 हजार की लूट, पैसों के लिए बदमाशों से भिड़ा किसान

अररिया, बिहार। अररिया में फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर बाजार से पहले दुर्गा मंदिर के सामने बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर रेवाही के 35 साल के किसान से 50 हजार की लूट कर ली। बदमाशों ने हथियार के बट से पीड़ित किसान के सर पर जोरदार प्रहार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद किसान मोहम्मद कैसर को बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। लूटपाट के क्रम में पीड़ित किसान कैसर का बदमाशों से भिड़ंत हो गयी और सर फटे होने 50 हजार रुपये गंवा देने के बावजूद बदमाशों का हथियार को छिनने में वह कामयाब हो गया।

वही जब चार पहिया से वापस फारबिसगंज से गांव रेवाही जा रहे दो भाइयों जकारिया और यारिया ने जब उन्हें सड़क पर खून से लथपथ पड़े देखा तो अपने गाड़ी पर लादकर उसे फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। घटना के संदर्भ में पीड़ित किसान मोहम्मद कैसर पिता-मोहम्मद सिराजुद्दीन ने बताया कि फारबिसगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति के एसबीआई शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी कर वह अपने गांव रेवाही जा रहा था कि हरिपुर बाजार से पहले ही दुर्गा मंदिर के सामने तेजी से एक बाइक पर दो सवार युवक आया और सर पर पिस्टल के बट से प्रहार कर घायल करते हुए धक्का देकर गिरा दिया। बदमाशों ने उनसे बैंक से निकासी की गई 50 हजार रुपये की छिनतई कर ली,जिसके बाद वे साहस दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गये और पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ से उनका हथियार को छीन लिया।

जिसके बाद बदमाश रानीगंज की ओर भाग निकले। जिसके बाद बेहोश होकर सड़क के किनारे ही बेसुध थे।संयोग से उसी समय रेवाही गांव के ही रहने वाले मो जकारिया और यारिया अपने चार पहिया वाहन से फारबिसगंज से गांव रेवाही जा रहे थे कि सड़क के किनारे देख उसे अपने गाड़ी में सवार कर अस्पताल पहुंचाया।ज़ह से फारबिसगंज थाना पुलिज़ को सूचना दी गयी,जिसके बाद पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचकर बिना कारतूस के हथियार को जब्त किया और मामले की पूरी जानकारी लेते हुए छानबीन में जुट गई।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed