February 8, 2025

लखीसराय में 50 हजार के इनामी अपराधी विक्की राय को एसटीएफ ने दबोचा, नाना के घर पर एक सप्ताह से छिपकर रह रहा था

लखीसराय । 50 हजार के इनामी अपराधी विक्की राय को चानन पुलिस एवं एसटीएफ के सहयोग से धनवह गांव से गिरफ्तार किया गया। विक्की मूल रूप से बेगूसराय जिले के सिमरिया बिंद टोली का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी से चानन पुलिस के साथ ही बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

विक्की पर बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। हत्या, लूट रंगदारी उसका मुख्य पेशा है। विक्की से पूछताछ के बाद एसटीएफ पुलिस द्वारा सिमरिया स्थित बिंद टोला घर की तलाशी ली गई, जहां से पुलिस को एक 315 राइफल एवं एक मास्केट बरामद हुआ।

चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि विक्की सिमरिया बालू घाट से प्रति नाव एक हजार रंगदारी वसूल करता था। इसके साथ ही कई संवेदक से लेवी वसूल करता था। बेगूसराय पुलिस विक्की के अपराध से काफी परेशान थी। पिछले एक सप्ताह से वह अपने नाना धनवह निवासी रामजी मंडल के यहां छिपा हुआ था। इस दौरान पुलिस उसकी रेकी कर रही थी। उसके बाद पुलिस को यह सफलता हाथ लगी।

You may have missed