यूपी : कानपुर में अग्निवीर भर्ती रैली में फर्जी मार्कशीट के साथ पकड़े गए 50 अभ्यर्थी, हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो दिनों से अग्निवीर सेना भर्ती प्रक्रिया चल रही है। हालांकि इस दो दिनों 50 अभ्यर्थी फर्जी मार्कशीट के साथ पकड़े गए हैं। युवाओं ने अपनी 10वीं मार्कशीट की मार्कशीट पर जन्मतिथि के साथ छेड़छाड़ करवाई है। सभी युवकों ने मार्कशीट पर अपनी कम उम्र दिखाकर भर्ती में शामिल होने पहुंचे थे लेकिन जांच के दौरान पकड़े गए। कानपुर में चल रही अग्निवीर भर्ती में शुक्रवार को 50 अभ्यर्थी फर्जी मार्कशीट के साथ पकड़े गए। जिसके बाद सेना ने सभी को हिरासत में ले लिया। ये मामला शुक्रवार का है। कानपुर के अर्मापुर ग्राउंड में चल रहे अग्निवीर भर्ती में दौड़ और शारीरिक फिटनेस के बाद डाक्यूमेंट वेरिफाई हो रहा था। इस दौरान 50 अभ्यार्थी 10वीं की मार्कसीट में जन्मतिथि के साथ हेरफेर करके अपनी उम्र कम कर लिया था। लेकिन ऑनलाइन जांच के दौरान सभी युवक पकड़े गए। वही सेना ने इस बात की सूचना थाने को दी वहीं सभी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई। हालांकि सेना की तरफ से अभी तक इस मामले का एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। डिसीपी साउथ प्रमोद कुमार के मुताबिक अर्मापुर में अग्निवीर भर्ती के दौरान 50 अभ्यार्थी फर्जी डाक्यूमेंट्स के साथ पकड़े गए हैं। इन सभी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।