पटना में दो पक्षों में विवाद, चाकूबाजी में पांच लोग घायल

पटना । खाजेकलां थाना के सदर गली में दिनदहाड़े दो पक्षों के बीच विवाद में चाकूबाजी हुई। इसमें पांच लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी शुरू हो गई, इसमें पांच लोग जख्मी हो गए।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।

You may have missed