December 21, 2024

पटना में दिनदहाड़े जमीन करोबारी से 5 लाख की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

पटना। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए है। प्रदेश में अपराधी आए दिन बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वही अपराधी को अब ना ही पुलिस का डर है, ना ही किसी कार्रवाई होने का भय। बदमाश दिनदहाड़े कभी भी कही भी आते हैं और अपराधिक घटना को बड़े ही आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। वही यह ताजा मामला दानापुर का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक जमीन करोबारी से 5 लाख छीनकर फरार हो गए है। दरअसल, दानापुर के रूपसपुर स्थित गोला रोड में अपराधियों ने शनिवार को जमीन कारोबारी से 5 लाख छीन कर फरार हो गए। वही इस घटना के बाद पीड़ित ने रूपसपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। वही मामला प्रकाश में आते हैं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, रूपसपुर थाना क्षेत्र के वकील कुमार अपने जमीन से संबंधित पैसा देने के लिए एक बैग में 5 लाख रुपए लेकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गोला रोड के मोड़ पर पहुंचते हैं पीछे से आ रहे 2 मोटरसाइकिल सवार ने उनसे रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। वही इस घटना के बाद पीड़ित ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।

वही इसके बावजूद भी अपराधी भागने में सफल हो गए। वही इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि स्थानीय लोगों ने घटने की सूचना रूपसपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछना शुरू कर दिया है। वही इस घटना की पुष्टि करते हुए रूपसपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि वकील कुमार जमीन कारोबारी हैं और उन्होंने अपराधियों द्वारा 5 लाख रुपए छीनने की सूचना दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस पूरे इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है। वही थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरा को भी खंगाला जा रहा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed