September 8, 2024

औरंगाबाद : तालाब में नहाने गए 5 बच्चे डूबे, गहरे पानी में जाने से गई जान

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में गुरुवार को तालाब में डूबकर 5 बच्चों की मौत हो गई। इनमें से 2 सगे भाई शामिल हैं। बताया जा रहा है की सभी राखी बंधवाने के बाद तालाब में नहाने गए थे। लोगों को कहना है की गहरे पानी में जाने की वजह से सभी डूब गए। कुछ देर बाद लोग पहुंचे तो तालाब के बाहर कपड़ा पड़ा था, लेकिन कोई बच्चा नहीं दिखा। फिर सभी के डूबने का पता चला। वही यह पूरा मामला सलैया थाना के सोनारचक गांव का है। वही ग्रामीणों के सहयोग से सभी बच्चों का शव तालाब से निकाल लिया गया है। वही इस हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर 5 बच्चों का शव सड़क पर रखकर जाम कर दिया है। सूचना पर पुलिस पहुंच गई है। मृतकों में सोनारचक गांव निवासी उदय यादव का बेटे धीरज कुमार और उसका भाई नीरज कुमार। दोनों सगे भाई थे। वही इसके अलावा पड़ोस के सूखेन्द्र यादव का बेटा प्रिंस कुमार, अनुज यादव का बेटा गोलू कुमार और जोगिंदर यादव का बेटा अमित कुमार कुमार शामिल हैं।
तालाब में नहाने गए थे सभी बच्चे
ग्रामीणों ने अनुसार, राखी बंधवाने के बाद सभी बच्चे नहाने के लिए तालाब की ओर गए थे। नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से सभी बच्चों की डूबकर मौत हो गई। कुछ देर बाद गांव के लोग आहर पर पहुंचे तो देखा कि कपड़ा रखा हुआ है, जबकि एक भी बच्चे दिख नहीं रहे हैं। इसके बाद अन्य लोगों कोई इसकी सूचना दी गई। फिर आहार में कूदकर लोगों ने जांच पड़ताल किया। इसके बाद बच्चों को बरामद किया गया। वही इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने कासमा में पांचों बच्चों का सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया है। परिजन मौके पर ही मुआवजा की मांग कर रहे हैं। सड़क जाम की सूचना मिलते ही सलैया व कासमा पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं, परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed