PATNA : कलेक्शन एजेंट से 5.50 लाख की लूट, एक बाइक पर थे 3 अपराधी सवार

फतुहा। गुरुवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे के करीब पटना के नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह स्थित टेढ़ीपुल के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर आटा चोकर मील के कलेक्शन एजेंट से 5.50 लाख रुपए लूट लिए। इसके बाद बाइक सवार बदमाश पटना की ओर भाग निकले। जानकारी होते ही नदी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन बदमाशों का कुछ अता पता नहीं चला।
बताया जाता है कि पटना सिटी के गुरुबाग स्थित सत्या आटा चोकर मील के कलेक्शन एजेंट मालसलामी निवासी मुन्ना कुमार फतुहा व कच्ची दरगाह बाजार से तगादे की राशि करीब साढ़े पांच लाख रुपए कलेक्शन कर तथा एक थैले में रखकर बाइक द्वारा वापस अपने मील जा रहा था, तभी टेढ़ीपुल के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक ली तथा हथियार के बल पर उसके पैसों से भरी थैली लूट लिए। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। विदित हो कि कुछ दिन पहले ही हिन्दुस्तान लीवर के एजेंसी स्टाफ से जेठुली में कलेक्शन का ही डेढ़ लाख रुपए लूट लिए थे। जिसका की आज तक कुछ अता पता नहीं चला।
