पंचायत चुनाव : दूसरे दिन दुलहिन बाजार में 469 लोगों ने जमा किया पर्चा
दुलहिन बाजार। सोमवार को पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल कार्यालय व दुलहिन बाजार प्रखंड कार्यालय परिसर में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन कुल 469 लोगों ने पर्चा जमा किया। बता दे पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों पर नामांकन कराने के लिये प्रखंड कार्यालय में अलग अलग काउंटर बनाई गई है। जबकि पालीगंज अनुमंडल कार्यालय में जिला पार्षद के लिए नामांकन प्रक्रिया को लेकर पर्चा जमा कराई जा रही है।
नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सोमवार को जिला पार्षद पद के लिए क्षेत्र संख्या 13 से वर्तमान जिला पार्षद रामनिवास शर्मा उर्फ मेही जी सहित 4 लोगों ने नामांकन को लेकर पर्चा जमा किया, जबकि दुलहिन बाजार प्रखंड कार्यालय में मुखिया पद के लिए 33, सरपंच पद के लिए सेल्हौरि बेल्हौरि पंचायत के संजू देवी सहित 21, पंचायत समिति पद के लिए 35, पंच के लिए 104 व वार्ड सदस्य के लिए नरही पिरही पंचायत के वार्ड संख्या 6 में वर्तमान वार्ड सदस्य पिंटू कुमार उर्फ भोला सहित 222 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। इस प्रकार सोमवार को कुल 469 लोगों ने नामांकन के लिए पर्चा जमा किया है। जिसकी पुष्टि दुलहिन बाजार प्रखंड कर्मी व पालीगंज अनुमंडल कर्मी ने किया है।