December 23, 2024

बिहार : मोतिहारी में 21 बंडल गांजे के साथ 1 अपराधी गिरफ्तार, जब्त गांजे की कीमत 40 लाख

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी के संग्रामपुर थाना की प्रशासन को एक बड़ी कामयाबी मिली है। वही मोतिहारी के संग्रामपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पुलिस ने सिकंदरपुर मंगलापुर मुख्य सड़क में बुधवार की देर रात यादव टोला के पास से कंटेनर ट्रक में छुपाकर रखे गांजा को बरामद किया है। वही 21 बंडल गांजा जिसका वजन 3 क्विंटल 25 किलो 950 ग्राम बताय़ा जा रह है। वही बरामद गांजे की कीमत लग्भग 40 लाख बतायी गई है। वही अरेराज DSP रंजन कुमार ने पीसी में बताया कि गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष गौतम कुमार पुअनि, सुनील कुमार, दंडाधिकारी सह सीओ सुरेश पासवान पुलिस बल के साथ यादव टोला पहुंच कर कंटेनर में रखे गांजा को बरामद किया। वही एक तस्कर हृदया यादव उर्फ जोखू यादव गांव जलहा मिंया टोला को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। परन्तु कंटेनर ट्रक का चालक व उप चालक भागने में सफल रहा। वही तस्कर हृदया उर्फ जोखू वर्ष 2002 में डुमरिया थाना कांड में गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। वही गामजा व कंटेनर को जप्त कर मामले की जांच की जा रही है। वही जप्त कंटेनर ट्रक के चालक व उप चालक के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed