February 7, 2025

भोजपुर में नकली पटाखे के कारण 40 से ज्यादा लोग झुलसे, कई के हाथ में अनार फटा

आरा। भोजपुर में नकली पटाखे की वजह से 40 से ज्यादा लोग झुलस गए। सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं जबकि ढाई दर्जन लोगअपने स्तर से निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। जख्मियों का कहना है कि अनार जलाने पर हो फट गया। जानकारी के अनुसार झुलसे लोगों में नवादा थाना क्षेत्र के गांधी नगर निवासी हर्ष कुमार,बसंत कुमार,मीरगंज निवासी सुरेंद्र ठाकुर,प्रकाशपुरी निवासी गोलू कुमार,नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी शिव प्रकाश कुमार,सहित बच्चे, बूढ़े, महिलाएं समेत करीब चार दर्जन शामिल हैं। नकली पटाखे की वजह से किसी का हाथ, किसी का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। बताया जाता है कि कई पटाखे में विस्फोट हो गया। हर्ष की मां सीमा देवी ने बताया कि रविवार की देर शाम जब वह छत पर पटाखा छोड़ने गया, पटाखा छोड़ने के दौरान जैसे ही उसने अनार बम जलाया। तभी वह अचानक उसके हाथों में ही फट गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।इसी तरह कई लोगों के पटाखे छोड़ने के दौरान ही पटाखा उनके हाथ में ही फट गया है। मार्केट में नकली पटाखा मिलने से ऐसा हादसा हो रहा है । वहीं दूसरी ओर झुलसे युवक गोलू ने बताया कि जैसे ही अनार बम को जलाने गये, वैसे ही फट गया। इससे उसका हाथ बुरी तरह जल गया।

You may have missed